जगदलपुर, नवंबर 25 -- छत्तीसगढ के बड़ांजी थाना क्षेत्र के कोंडालूर गांव में सोमवार देर रात गैस सिलेंडर फटने से एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये हैं।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना कल रात करीब 11 बजे के आसपास हुई, जब परिवार खाना बनाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान रसोई में रखा घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिसने लगी और कुछ ही पलों में जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। विस्फोट के बाद घर में आग फैल गई और परिवार के सदस्य एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में स्वयं आग की लपटों की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस तथा आपातकालीन सेवा से संपर्क किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला। बाद में उन्हें तत्काल उपचार के लिए मेकाज मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर रेफर किया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। उनमें से दो की हालत गंभीर है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित