जगदलपुर , जनवरी 04 -- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कपड़े बेचने की आड़ में अफीम और डोडा चूरा की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय से रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 02 जनवरी की की रात बोधघाट थाना की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक लाल रंग का लोवर और जैकेट पहने, काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ लेकर नया बस स्टैंड जगदलपुर में बस का इंतजार कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित