नयी दिल्ली , नवंबर 07 -- इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में हुए विस्फोटों में दर्जनों लोग घायल हो गए, अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यह एक हमला हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि 17 वर्षीय एक किशोर को संदिग्ध अपराधी बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि केलापा गाडिंग इलाके में एक स्कूल परिसर के अंदर स्थित मस्जिद में हुए विस्फोटों के बाद घायल 55 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराये गये हैं। जिनमें मामूली से लेकर गंभीर चोट और जलने वाले भी शामिल हैं ।
उस समय स्कूल कैंटीन में काम कर रही 43 वर्षीय लुसियाना ने कहा, "विस्फोट बहुत भीषण था, इतना भीषण कि मैं सांस नहीं ले पा रही थी क्योंकि मैं सदमे में थी।" उन्होंने बताया कि कई विस्फोट हुए और परिसर से दर्जनों लोग भाग गए। सदन के उपसभापति सूफमी दासको अहमद ने अस्पताल का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि संदिग्ध युवक की सर्जरी हो रही है, हालांकि उन्होंने ज़्यादा जानकारी या संभावित वजह नहीं बताई।
जकार्ता शहर के पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जांच चल रही है। हमने अपराध स्थल की जांच, पुलिस लाइन स्थापित करने और इलाके को संक्रमणमुक्त करने जैसे कई कदम उठाए हैं।
कोम्पासटीवी ने हरे रंग से रंगी एक मस्जिद का फुटेज दिखाया, जिसके बाहर जूतों की एक कतार लगी हुई थी और उसे पुलिस टेप से घेरा गया था। बाहरी हिस्से को किसी तरह के नुकसान के निशान नहीं मिले।
सरकारी समाचार एजेंसी अंतरा ने उप-मुख्य सुरक्षा मंत्री लोडेविज्क फ्रेडरिक के हवाले से बताया कि दो विस्फोट हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित