बैतूल , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले स्थित ताप्ती रेंज के जंगलों से पुलिस ने आठ गोवंशों को तस्करी से बचाया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई राष्ट्रीय हिंदू सेना की सूचना पर की।
राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी शुभम इंगले को सूचना मिली थी कि बुधवार शाम गोनीघाट क्षेत्र में गोतस्करी की तैयारी की जा रही है। संगठन ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देश पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। तलाशी अभियान के दौरान जंगल में गाय के छह बछड़े और दो बैल रस्सियों से बंधे मिले।
पुलिस ने सभी गोवंशों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी गोशाला में भिजवाया। मौके पर बड़े वाहनों के टायरों के निशान भी पाए गए, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि गोवंशों को महाराष्ट्र की ओर ले जाने की तैयारी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित