कांकेर , जनवरी 03 -- नक्सलवाद के खिलाफ जंग के लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने वाला जंगल वॉर कॉलेज अब स्थानीय युवाओं के भविष्य को संवारने का केंद्र बनता जा रहा है। कांकेर स्थित इसी प्रतिष्ठित संस्थान में आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 17 युवाओं का पुलिस आरक्षक एवं अन्य भर्ती परीक्षाओं में चयन हुआ है। यह उपलब्धि उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी है, जो संसाधनों और उचित मार्गदर्शन के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते थे।
जंगल वॉर कॉलेज में अब न केवल सुरक्षाबलों को कठिन परिस्थितियों में लड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है, बल्कि आसपास के गरीब और जरूरतमंद युवाओं को भर्ती प्रक्रिया की हर बारीकी से अवगत कराया जा रहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा की तैयारी, दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक जैसी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का अभ्यास निःशुल्क कराया गया। चयनित युवाओं ने बताया कि उनके पास न तो पर्याप्त ग्राउंड था और न ही कोचिंग की आर्थिक क्षमता, ऐसे में जंगल वॉर कॉलेज का यह प्रशिक्षण उनके लिए वरदान साबित हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित