कोरबा, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला परिक्षेत्र के जंगलों में इन दिनों हाथियों का डेरा जम गया है। करीब 50 हाथियों का विशाल झुंड रामपुर और करतला के बीच के जंगलों में लगातार विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का यह झुंड देर रात गांवों और खेतों की ओर बढ़ जाता है, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। कई किसान अपनी फसल की रखवाली के लिए रातभर जागने को मजबूर हैं।
इसी बीच एक ड्रोन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हाथियों का झुंड स्टॉप डेम में नहाते और जंगल में चिंघाड़ते हुए नजर आ रहा है। यह दृश्य जहां मनमोहक था, वहीं फसलों में घुसकर हाथियों ने काफी नुकसान भी पहुंचाया। नहाने और खाने के बाद झुंड को खेतों के किनारे आराम करते भी देखा गया।
वन विभाग ने मौके पर टीम तैनात कर दी है और हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वन विभाग ने अपील की है कि ग्रामीण अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें। अधिकारियों ने बताया कि झुंड को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर ले जाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
इस संबंध में वन विभाग के रेंजर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित