बैतूल , दिसंबर 31 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जंगली सुअर के अवैध शिकार के मामले में रानीपुर वन विभाग ने वर्ष 2022 के लंबित प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लंबे समय बाद हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शिकार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
वन विभाग की टीम ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल बैतूल में उनका मेडिकल परीक्षण कराया। गिरफ्तार आरोपियों में संबल गायकी, कालीचरण, फकीरा, गुलजी, अमरलाल, फूसा और गमन शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित