रायसेन , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के ग्राम हिनोतिया बमनई में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत की मेढ़ पर रखे जंगली सुअरों को मारने वाले हथगोले के विस्फोट से एक गाय का जबड़ा उड़ गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह गाय चरने के दौरान खेत की मेढ़ पर रखे चारे के साथ हथगोला चबाने लगी, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके में गाय गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका जबड़ा पूरी तरह उड़ गया।
आवाज़ सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने यह दर्दनाक दृश्य देखा। खेत मालिक साहब सिंह ठाकुर ने बताया कि गांव के पास कुछ दिनों से बेलपादरी समुदाय के खानाबदोश लोग डेरा डाले हुए हैं। संभवतः उन्होंने ही जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए खेत की मेढ़ पर हथगोला रखा था। थाना प्रभारी राजीव उइके ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित