मुंबई , अक्टूबर 17 -- जंगली पिक्चर्स ने अपनी नई फिल्म हक़ का पोस्टर जारी किया है।

फिल्म हक के पोस्टर में यामी गौतम धर और इमरान हाशमी के बीच एक भावनात्मक और वैचारिक टकराव दिखाया गया है।सुपर्ण एस. वर्मा के निर्देशन में बनी और रेशु नाथ द्वारा लिखी गई यह फिल्म एक ऐतिहासिक सर्वोच्च न्यायालय के केस से प्रेरित है। यह कहानी 'बानो: भारत की बेटी' नाम की किताब पर आधारित है।

वर्ष 1985 के सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम को 40 साल पूरे हो गये हैं ।यह फैसला भारत के सबसे चर्चित और विवादित फैसलों में से एक रहा है।मध्य प्रदेश के इंदौर की शाह बानो बेगम को 1978 में उनके पति ने तलाक दे दिया था। इसके बाद शाह बानो ने सर्वोच्च न्यायालय में एक आपराधिक मुकदमा दायर किया, जिसमें उन्होंने अपने पति से गुजारा भत्ता पाने का अधिकार जीता। सात साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, 1985 में सर्वोच्च न्यायालय ने शाह बानो के पक्ष में फैसला सुनाया।

यामी गौतम धर और इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हतंगड़ी भी नज़र आएंगे। जंगली पिक्चर्स ने इसे इंसोमनिया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज़ के साथ मिलकर बनाया है। हक़ सात नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित