देहरादून , जनवरी 03 -- केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व कृषि उन्नति योजना की प्रगति समीक्षा बैठक हुई, इस बैठक में उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

बैठक के दौरान श्री जोशी ने राज्य में फसलों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आर.के.वी.वाई. के तहत घेरबाड़ के लिये अगले पाँच वर्षों तक हर साल 200 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

जिस पर श्री शिवराज सिंह चौहान ने घेरबाड़ के लिए रुपये 90 करोड़ की राशि पर सहमति जताई और जल्द ही यह धनराशि राज्य को जारी करने का आश्वासन दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने नमामि गंगे क्लीन अभियान परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 250 क्लस्टरों के लिए भारत सरकार से शेष रुपये 85.48 करोड़ की धनराशि तथा प्रधानमंत्री-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वर्ष 2025-26 की द्वितीय किस्त के रूप में रुपये 89.33 करोड़ रुपये अवमुक्त करने का भी अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित