नागपुर , नवंबर 21 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) में अब जंगली जानवरों से होने वाली फसल नुकसान के साथ-साथ अत्यधिक बारिश के कारण बाढ़ या जलभराव से होने वाले नुकसान को भी शामिल किया जाएगा।
श्री चौहान ने यहां एग्रो विजन कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि किसान लंबे समय से इस प्रकार के नुकसान के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर जंगली जानवरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जाता है या जलभराव के कारण फसल खराब होती है तो किसानों को अब इस योजना के अंतर्गत बीमा मुआवजा मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित