नई दिल्ली , अक्तूबर 10 -- रिलायंस जियो ने छोटे दुकानदारों को कारोबार में विस्तार करने में सहायक एक 'एआई असिस्टेंट' नाम से डिजिटल समाधान पेश किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि एआई असिस्टेंट दुकानदार के लिए चौबीसो घंटे, ग्राहकों के कॉल संभालेगा, उनके सवालों के जवाब देगा, ऑर्डर लिखेगा, डिलिवरी सुनिश्चित करेगा, मुलाकात तय करेगा और हमेशा पुष्टिका-संदेश भेजेगा ।

रिलायंस जियो ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में इस तकनीक का प्रदर्शन किया है।

कंपनी के अनुसार माइक्रो एंटरप्राइज के लिए खासतौर पर तैयार किया गया जियो एजेंटिक एआई असिस्टेंट अभी हिंदी और अंग्रेजी में बात कर सकता है। जल्द ही तेलुगु और कन्नड़ भाषा में इसकी टेस्टिंग शुरू होगी। कंपनी की योजना इसे 10 भारतीय भाषाओं में शुरू करने की है। भारतीयों के बात करने के तरीके से परिचित, जियो एजेंटिक एआई असिस्टेंट के बात करने का लहज़ा और शब्दों का चयन इतना सटीक है कि ग्राहकों के लिए यह पहचान पाना काफी कठिन होगा कि वे एआई से बात कर रहे हैं या किसी इंसान से।

जियो का दावा है कि यह डिजिटल समाधान छोटे दुकानदारों और छोटे बिजनेस के लिए सेल्समैन का काम भी बखूबी कर सकता है। किसी नए प्रोडक्ट को बेचना हो तो जियो एजेंटिक एआई असिस्टेंट मदद करेगा। प्रोडक्ट व ऑफर की जानकारी के साथ वह ग्राहकों को फोन कर सकता है। उनके सवालों का जवाब दे सकता है। दुकान या बिजनेस के पते की जानकारी भी उपलब्ध करा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित