नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरों को जनवरी-मार्च 2026 की अवधि के लिए स्थिर रखा है।

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की। इसमें बताया गया है कि जनवरी-मार्च तिमाही के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें यथावत बनी रहेंगी।

छोटी बचत योजनाओं में डाक बचत योजना, राष्ट्रीय आवर्ती जमा बचत योजना, डाक मासिक आय योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, लोक भविष्य निधि (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र आदि शामिल हैं।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे अधिक 8.2 प्रतिशत ब्याज है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर 7.7 प्रतिशत, किसान विकास पत्र और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र पर 7.5 प्रतिशत, राष्ट्रीय बचत सावधि जमा पर 6.9 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत, और डाक मासिक आय योजना पर 7.4 प्रतिशत ब्याज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित