नैनीताल , अक्टूबर 24 -- उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के रामनगर के छोई इलाके में गुरुवार को हुई हिंसक झड़प के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है। यह कदम गोमांस तस्करी के शक में एक पिकअप वाहन में तोड़फोड़ और उसके चालक के साथ मारपीट के बाद उठाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार, बरेली से कथित गोमांस तस्करी की सूचना पर कुछ लोगों ने रामनगर छोई चौराहे पर एक पिकअप वाहन को रोका। जाँच करने पर वाहन में मांस पाया गया जिससे भीड़ भड़क गई। भीड़ ने पिकअप में तोड़फोड़ की और कथित तौर पर चालक नासिर निवासी छोई की पिटाई कर दी।

पुलिस मौके पर पहुँची और भीड़ को तितर-बितर किया। बाद में नाराज युवक रामनगर थाने पहुँचे और पुलिस और वन अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए सख्त कार्रवाई और घटना की निष्पक्ष जाँच की माँग की।

इसी बीच डॉ. हिमांशु पांडे के एक नेतृत्व में पशु चिकित्सकों के एक पैनल ने जब्त मांस की जांच की। उन्होंने बताया,"नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। हालांकि प्रथम दृष्टया यह भैंस का मांस प्रतीत होता है।"दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं। नासिर की पत्नी नूरजहां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 और 190 के तहत मामला दर्ज किया है।

दूसरी ओर छोई गांव निवासी कमल की ओर से भी जवाबी शिकायत दर्ज कराई गई कि जब उसने प्रतिबंधित मांस ले जा रहे वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक ने उसे कुचलने का प्रयास किया और धारदार हथियार से धमकाया।

यह भी आरोप लगाया गया कि पिकअप पर दो अलग-अलग नंबर प्लेट लगी हुई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित