बैतूल , नवंबर 26 -- मध्यप्रदेश की बैतूल कोतवाली थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी जेल प्रहरी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि पीड़िता ने 14 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी जिला जेल में पदस्थ हवलदार दीनदयाल बाईया ने उसके घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ की। इसके बाद से आरोपी फरार था।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी दीनदयाल बाईया (56) को कल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित