बैतूल , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के बैतूल में सोमवार को छेड़छाड़ और धमकी के आरोपी युवक को जमानत न दिए जाने की मांग को लेकर सकल हिंदू समाज के बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की और आक्रोश जताते हुए पुतला दहन भी किया।
प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपकर आरोपी राजू खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बैतूल की एक निजी कंपनी में कार्यरत युवती को सदर क्षेत्र निवासी आरोपी द्वारा लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
संगठन के अनुसार, युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके घर पहुंचकर धमकाया और जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इसके बाद भी आरोपी द्वारा लगातार धमकियां दिए जाने का आरोप लगाया गया, जिससे युवती और उसका परिवार भय के माहौल में रहने को मजबूर हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह पूर्व में भी गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। ऐसे में जमानत मिलने की स्थिति में पीड़िता की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।
सकल हिंदू समाज ने मांग की कि पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा आरोपी को किसी भी परिस्थिति में जमानत न दी जाए। प्रदर्शन में जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि आरोपी की जमानत का न्यायालय में पुरजोर विरोध किया जाएगा और उसके आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित