रायपुर/केसीजी , दिसंबर 07 -- छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ जिले के छुईखदान क्षेत्र में श्री सीमेंट लिमिटेडकी प्रस्तावित परियोजना को लेकर 40 गांवों के विरोध के बावजूद जनसुनवाई की इजाजत देने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने सवाल उठाया है।
श्री सीमेंट लिमिटेड संडी चूना पत्थर खदान परियोजना को लेकर विरोध तेज हो गया है। चालीस गांवों के ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध जताने और हाल ही में प्रदर्शन के दौरान कई लोगों के घायल होने के बावजूद 11 दिसंबर को जनसुनवाई कराने की अनुमति देने पर आप ने कड़ा एतराज जताया है और इसे दुर्भाग्यजनक निर्णय बताया है।
आप के के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कहा कि जब प्रभावित गांव सामूहिक रूप से परियोजना का विरोध कर रहे हैं, ऐसे में जनसुनवाई का औचित्य ही समाप्त हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के कथित एजेंट ग्रामीणों से धोखे से समर्थन में हस्ताक्षर करा रहे हैं, जिसकी स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। जायसवाल ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है और जनता की वास्तविक चिंताओं को अनदेखा किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित