भोपाल , अक्टूबर 8 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बुधवार को छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों के शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को पीड़ितों की पीड़ा नहीं दिख रही, केवल राजनीति नजर आ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह सिरप बनाने वाली कंपनी का प्रबंधन हो या कोई जिम्मेदार अधिकारी।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने छिंदवाड़ा के सिविल सर्जन को हटाने का निर्णय लेकर यह संदेश दिया कि किसी भी लापरवाह अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा संगठन और सरकार सुनिश्चित कर रही है कि पीड़ित परिवारों को न्याय और सहायता मिले और ऐसी घटना पुनः न हो। इस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू, बैतूल जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार और विधायक योगेश पंडाग्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित