भोपाल , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में परासिया क्षेत्र के 11 मासूम बच्चों की मौत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे मानव जनित त्रासदी और राज्य सरकार की लापरवाही करार दिया।

कमलनाथ ने एक्स द्वारा ट्वीट के माध्यम से कहा कि "मेरे छिंदवाड़ा परिवार के 11 मासूम बच्चों की मौत दुखद और हृदयविदारक है। पीड़ित परिवारों के साथ मैं स्वयं और पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है।"उन्होंने यह भी कहा कि परासिया क्षेत्र के प्रत्येक मासूम बच्चों की हत्या के जिम्मेदारों से हिसाब लिया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। कमलनाथ के इस बयान से राज्य में इस घटना को लेकर राजनीतिक चर्चा और संवेदनाएं बढ़ गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित