भोपाल , अक्टूबर 6 -- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत को लेकर मध्यप्रदेश सरकार पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बच्चों का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया और अब शवों को निकाला जा रहा है। इस पूरी घटना को उन्होंने सरकार की असंवेदनशीलता बताया।

सिंघार ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के अलावा कंपनी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि रीवा में सबसे ज्यादा कफ सिरप बिकता है और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को इस पर क्या प्रेम है, इसका जवाब देने की आवश्यकता है।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उनके विधायक सोहन वाल्मीकि ने इस मामले को लेकर कई पत्र लिखे और धरना भी दिया, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। कांग्रेस पार्टी इस मामले में पूरी तरह सक्रिय है।

सिंघार ने आगे कहा कि तमिलनाडु में हुई घटनाओं के बाद अब सरकार की नींद खुली है, लेकिन बच्चों के लिए उचित कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बच्चों का कब्रिस्तान बनाया जा रहा है और सरकार को संवेदनशील होकर कार्रवाई करनी चाहिए। सिंघार ने बताया कि कल मंगलवार को कांग्रेस पार्टी दिल्ली में प्रेस वार्ता करेगी और इस मामले पर विस्तृत बयान जारी करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित