बैतूल , दिसंबर 08 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आमला तहसील के छावल गांव में रविवार शाम रेणुका मंदिर के पास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश तस्करी की आशंका के चलते 11 गौवंश पकड़े, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आमला थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।
पुलिस जांच में मौके से 11 गौवंश बरामद किए गए। इसी संबंध में पुलिस ने सिरोंज निवासी तीन आरोपियों जितेंद्र राजपूत, पप्पू राजपूत और नारायण राजपूत को राउंडअप कर हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि गोवंश तस्करी के मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित