प्रयागराज , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमन गंज में इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र शिवम यादव क़ी मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

परिवार ने पुलिस क़ो दी तहरीर में आरोप लगाया है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने उसको पूर्व क़ी शिकायतों पर पीटा था जिससे उसकी हालत बिगड गई और स्कूल के लोगों ने घर वालों क़ो कोई सूचना नही दीं और खुद ही कई अस्पतालों में ले गए जहाँ शिवम क़ी मौत हो गई।

मुंडेरा के इंडियन पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट डे था उसी में शिवम भी शामिल हुआ था। स्कूल प्रबंधकों के मुताबिक खेल के मैदान पर शिवम क़ी तबियत बिगड़ी थी इसी वजह से उसे अस्पताल ले जाया गया था। शिवम के परिवार वालो का आरोप हैं कि शिवम की हत्या क़ी गई हैं और उनके मुताबिक शरीर पर करंट लगने के भी निशान हैं। परिवार के आरोपों क़ी जांच पुलिस कर रही हैं।

शहर पश्चिम के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई क़ी बात कही हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत क़ी असली वजह सामने आएगी। पुलिस स्कूल के लोगों के बयान दर्ज कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित