भरतपुर , नवम्बर 19 -- राजस्थान में करौली जिले के गुढ़ाचंद्रजी थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्र के मंगलवार शाम को घर के पीछे एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने से आक्रोशित परिजनों सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन करके आरोपी शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधक की गिरफ्तार की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र अंकित गुर्जर ने एक पत्र लिखा जिसमें कुछ विद्यालय संचालक और शिक्षकों द्वारा उसे प्रताड़ित करने का जिक्र किया और उसे घर के पीछे एक पेड़ पर टांग दिया। इसके बाद उक्त पेड़ पर ही वह रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया।

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सुबह पुलिस थाने के सामने पहुंचकर प्रदर्शन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

मृतक छात्र अंकित के पिता मदन सिंह गुर्जर ने स्कूल संचालक भीम सिंह मीणा, शिक्षक बाबूलाल बैरवा और शहंशाह शेख के खिलाफ उसके पुत्र के साथ मंगलवार को मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया और कहा कि अंकित ने यह कदम शिक्षकों की पिटाई से आहत होकर उठाया। उसने मृत्यु पूर्व लिखे पत्र में भी शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित किये जाने का जिक्र करते उनके लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित