नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- राजधानी दिल्ली में गोल डाकखाना के पास सेंट कोलंबस स्कूल के बाहर छात्र की मौत के विरोध में विद्यार्थियों और परिजनों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया जिसके चलते वहां अफरा तफरी मच गयी।
गौरतलब है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले 16 वर्षीय एक छात्र ने 18 नवंबर को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या कर ली थी। प्रदर्शनकारियों ने विद्यालय के कुछ शिक्षकों पर विद्यार्थियों को लगातार मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और विद्यालय प्रशासन से जवाबदेही की मांग की।
करोल बाग के रहने वाले छात्र के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार, कुछ शिक्षकों द्वारा बार-बार अपमानित करने और परेशान करने की वजह से वह 'मानसिक रूप से बहुत परेशान' था। शिकायत में कहा गया है कि छात्र अक्सर घर पर अपनी परेशानी बताता था। वह अपने परिजनों को बताता था कि कुछ शिक्षक उसे छोटी-छोटी बातों पर डांटते और अपमानित करते हैं।
आत्महत्या करने वाले छात्र के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शिक्षकों और प्राचार्य दोनों से कई बार बोलकर शिकायत की थी, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस सिलसिले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित