नयी दिल्ली , जनवरी 24 -- स्कूल शिक्षा और साक्षरता (डीओएसईएल) सचिव संजय कुमार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन, टीम वर्क और सर्वांगीण विकास को मजबूत बनाते हैं।

श्री कुमार और रक्षा मंत्रालय के सचिव राजेश कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता (एनएसबीसी) के समारोह का आज यहाँ राष्ट्रीय बाल भवन में संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन, टीम वर्क और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता जैसे सह-पाठ्यक्रम मंचों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के दृष्टिकोण और उद्देश्यों के अनुरूप, कक्षा से परे विविध प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया।

उन्होंने कहा कि स्कूल बैंड की परंपरा सशस्त्र बलों से गहराई से प्रेरित है, जहां संगीत ऐतिहासिक रूप से वीरता, एकता और मनोबल का एक शक्तिशाली प्रतीक रहा है। यहां तक कि सबसे चुनौतीपूर्ण युद्धकालीन परिस्थितियों में भी, सैन्य बैंड ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने और भाईचारे और सामूहिक भावना के बंधन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी स्वयं एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो छात्रों द्वारा महीनों के कठोर अभ्यास और समर्पण को दर्शाती है।

श्री सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत इस प्रतियोगिता को संस्थागत रूप देने में रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के बीच सहयोग की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों के समर्पण, सटीकता और संगीत की उत्कृष्टता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल युवा शिक्षार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय सेवा की गहरी भावना का संचार करती है।

राष्ट्रीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश भर के 18 विद्यालयों के बैंड राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता भारत के युवाओं में एकता, अनुशासन और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देने का एक अनूठा मंच बनी हुई है। इस वर्ष राज्य और क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के माध्यम से 11 राज्यों की 18 बैंड टीमों को फाइनल के लिए (सूची संलग्न) चुना गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित