अलवर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में शुक्रवार को मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी आसिफ की दोपहर में बाबू शोभाराम महाविद्यालय में शिनाख्त परेड भी करवाईं ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छह दिसम्बर को दो युवकों ने बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में एक छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की गई थी। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने वारदात में शामिल आसिफ को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी जिपिन शामिल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित