भिण्ड , दिसंबर 2 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक 18 वर्षीय छात्रा ने चंबल नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना बरही पुल पर हुई। सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। फूप पुलिस ने छात्रा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिण्ड भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका की पहचान चंदनपुरा भिण्ड निवासी ज्योति जाटव (18) के रूप में हुई है। वह आज सुबह किसी काम का कहकर घर से निकली थी और दोपहर में चंबल नदी के बरही पुल पर पहुँचकर अचानक नदी में कूद गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया।
रेस्क्यू के दौरान उत्तरप्रदेश पुलिस ने नदी किनारे से एक बैग बरामद किया, जिसमें छात्रा से संबंधित दस्तावेज मिले और उसकी पहचान की पुष्टि हुई। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस उसके मोबाइल फोन, सोशल मीडिया गतिविधियों और पारिवारिक स्थिति की जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित