मुंबई , नवंबर 20 -- महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई में श्री हनुमंत विद्या मंदिर स्कूल की एक शिक्षिका को 13 साल की छात्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। छात्रा को शिक्षिका ने सजा दी थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और अंत में उसकी मौत हो गई।
एक अधिकारी ने गुरुवार को यहां बताया कि पुलिस ने शिक्षिका ममता यादव के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, छात्रा काजल गौंड छठी कक्षा में पढ़ती थी। 8 नवंबर को कुछ बच्चे स्कूल देर से पहुंचे थे। क्लास शिक्षिका ममता यादव ने काजल सहित सभी देर से आए बच्चों को स्कूल बैग कंधे पर लादकर एक सौ बार उठक-बैठक करने की सजा दी थी।
स्कूल से घर लौटने के बाद काजल की तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के गंभीर परिणाम सामने आए। मंगलवार को पुलिस को जेजे अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसके बाद वालिव पुलिस ने अंततः शिक्षिका ममता यादव के खिलाफ मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर-इरादतन हत्या) तथा किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित