शिवपुरी , दिसंबर 17 -- छात्राओं की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कन्या विद्यालयों, कन्या महाविद्यालयों तथा कोचिंग सेंटरों के आसपास चेकिंग स्क्वाड तैनात किए गए हैं। यह कदम छुट्टी के समय छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज शाम जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर शहर में लगभग आधा दर्जन चेकिंग स्क्वाड गठित किए गए हैं। ये स्क्वाड पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कन्या शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटरों के आसपास तैनात रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार चेकिंग स्क्वाड का मुख्य उद्देश्य मनचले और असामाजिक तत्वों पर नजर रखना है। यदि कोई व्यक्ति छात्राओं के साथ अनुचित हरकत करता पाया जाता है तो उसे मौके पर ही समझाइश दी जाएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस व्यवस्था से छात्राओं में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और अभिभावकों को भी राहत मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित