रायपुर , नवंबर 09 -- छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को तोमर बंधुओं के मामले में बड़ी सफलता मिली है। करीब छह महीने से फरार चल रहा कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

विशेष टीम ने उसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया। आरोपी पर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट और हिंसक वारदातों से जुड़े कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात उसे रायपुर लगाया जिसके बाद पुलिस ने रविवार को रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकाला। इस दौरान उसकी हालत नाजुक दिखी - वह कई बार गिरता नजर आया, कपड़े फटे हुए थे और वह बार-बार नारा लगाता दिखा, 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है।' थोड़ी देर बाद बेहोश होकर गिरने पर पुलिसकर्मियों ने उसे वाहन में बैठाकर थाने पहुंचाया। घटना के वक्त उसकी पत्नी भी मौजूद रही, जो मौके पर रोती-चिल्लाती नजर आई।

पुलिस के अनुसार रूबी तोमर के खिलाफ थाना तेलीबांधा और पुरानी बस्ती में अलग-अलग प्रकरण दर्ज हैं। इनमें मारपीट, अवैध संपत्ति अर्जन, आर्म्स एक्ट और अवैध वसूली से जुड़े अपराध शामिल हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से करोड़ों रुपये के लेन-देन संबंधी दस्तावेज बरामद किए हैं।

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी 'विस्टों फाइनेंस' नामक ग्रुप बनाकर उगाही करता था। पहले की गई छापेमारी में उसके घर से अवैध हथियार भी जब्त किए जा चुके हैं।

रूबी और उसका भाई रोहित सिंह तोमर जून माह से फरार थे। पुलिस ने दोनों की तलाश में राजस्थान, हरियाणा और ग्वालियर में लगातार छापेमारी की। आरोपियों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद कर दिया था और बार-बार ठिकाने बदल रहे थे। अंततः विशेष टीम ने ग्वालियर में रूबी तोमर को ट्रैक कर गिरफ्तारी की योजना बनाई और उसे धर दबोचा।

आरोपी पर तेलीबांधा थाना में अपराध क्रमांक 332/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस,पुरानी बस्ती थाना में अपराध क्रमांक 229/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट और अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भा.न्या.सं. एवं धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने वीरेंद्र और रोहित तोमर दोनों की गिरफ्तारी पर नकद इनाम की घोषणा की थी। वर्तमान में रूबी तोमर से पूछताछ जारी है जबकि उसका भाई रोहित तोमर अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित