बदायूं , अक्टूबर 13 -- बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद हुए वबाल के आरोपी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा के प्रतिनिधि ने 28 साल पुराने कर्जे की रकम ज़मा कर दी है।
मौलाना ने बदायूं के रसूलपुर पुठी साधन सहकारी समिति से खाद के लिए 5055 रुपये का कर्जा लिया था जिसको ज़मा नहीं किया गया था। बरेली वबाल में नाम आने के बाद मौलाना तौक़ीर रज़ा के दस्तावेज खंगाले गये जिसमे बदायूं की साधन सहकारी समिति रसूलपुर पुठी खाद के लिए से वर्ष 1997 में 5055 रुपये लोन लिए जाने की बात सामने आयी। प्रशासन ने धारा 95 के तहत उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया जिसमे 15 दिन के अंदर लोन की रकम चुकाने का समय दिया था। समिति के सचिव ह्रदयश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि मौलाना तौक़ीर के प्रतिनिधि शाहनवाज़ खान का फोन आया था कि वह मौलाना की तरफ से लोन की रकम ज़मा करना चाहते हैं, उन्होंने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया और लोन की रकम जमा करने के लिए तौकीर राजा के प्रतिनिधि को जिला सहकारी बैंक बदायूं बुला लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित