हमीरपुर , दिसम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक महिला को छह किलो सौ ग्राम से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मौदहा कस्बे में पुलिस रविवार को मुख्य चौराहे में तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि अरतरा रोड पर रेलवे क्रांसिंग के पास महिला कुछ संदिग्ध सामान लिये जा रही है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह घबरा गयी। तलाशी के दौरान उसके पास से छह किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका नाम माया निषाद है वह हमीरपुर जिले की रहने वाली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित