मैनपुरी , दिसंबर 02 -- मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात छविराम गिरोह के सदस्य भूदेव को ग्राम कोडर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि भूदेव पुत्र जयदेव निवासी ग्राम रठेरा फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध हत्या,डकैती आदि आपराधिक मामलों में अभियोग विभिन्न थानों में दर्ज हैं। दस साल पहले भूदेव अचानक गायब हो गया और अदालतों में चल रहे मुकदमों में तारीख़ पर उपस्थित नहीं होने लगा। अदालत से वारन्ट जारी होने पर पुलिस उसे खोज रही थी। सोमवार को एक मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोडर में पुलिस ने छापा मारा । भूदेव साधु वेश में गांव में मिला जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित