भरतपुर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में पिपलवाड़ा नदी गांव में मंगलवार को एक छप्पर में आग लगने से दो सगी बहनों के साथ 20 बकरियों की जलकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आधी रात के बाद बिजली के शार्टसर्किट से छप्पर में आग लग गई। इससे छप्पर में सो रही पांच और 13 वर्ष की दो बालिकायें और करीब 20 बकरियां झुलस गयीं।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को छप्पर से बाहर निकाल कर मलारना डूंगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरी ने जिला अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित