छत्रपति संभाजीनगर , जनवरी 02 -- महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि महामार्ग पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से निजी ट्रैवल बस में आग लग गई जिससे एक यात्री की मौत हो गई जबकि 31 अन्य बाल-बाल बच गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना करीब 03:00 बजे मालीवारा टोल प्लाजा के पास उस समय घटी जब मुंबई की ओर जा रही साईराम ट्रेवल्स की बस राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में तुरंत आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अशोक खंडिकर के मार्गदर्शन में पद्मपुरा और कंचनवाड़ी से दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बुलढाणा जिले के खामगांव निवासी अमोल सुरेश शेल्के (38) के रूप में हुई है। बस में कुल 32 लोग सवार थे जसमें 29 यात्री, दो चालक और एक कंडक्टर शामिल हैं। घटना के बाद 31 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि सुरेश ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया। दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

पुलिस दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित