रायपुर , नवंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में तीन दिसंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच को लेकर टिकट वितरण प्रक्रिया में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने टिकटों की कालाबाजारी, प्रबंधन में अव्यवस्था और सरकार की ओर से पक्षपातपूर्ण वितरण के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि - मैच के टिकटों का ऑनलाइन वितरण एक "छलावा" साबित हुआ है। उन्होंने बताया, "राज्य क्रिकेट संघ ने ऑनलाइन टिकट बिक्री की घोषणा की थी, लेकिन महज आधे घंटे में ही वेबसाइट बंद कर दी गई। जिन भाग्यशाली लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कर लिए था, उन्हें भी मैन्युअल टिकट लेने के लिए इंडोर स्टेडियम बुलाया गया, जहाँ आधे घंटे बाद ही काउंटर बंद हो गए।"शुक्ला ने इस पूरी प्रक्रिया को "जन-विरोधी" बताते हुए कहा कि पहले ऑनलाइन बुकिंग और फिर लंबी कतारों में खड़ा करना संघ की गैर-जिम्मेदाराना मानसिकता को दर्शाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित