बालोद, 11 जनवरी 2025 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ में बालोद के समीप ग्राम दूधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के तीसरे दिन रविवार को आकर्षण केंद्र युवा संसद रहा, जिसमें रोवर-रेंजरों ने लोकसभा की वास्तविक कार्यवाही का जीवंत और प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रतिभागी रोवर-रेंजरों एवं उपस्थित जनसमूह को संसद की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया गया। युवा संसद के दौरान रोवर-रेंजरों ने लोकसभा सदस्य, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, रेल मंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित विभिन्न संवैधानिक भूमिकाओं का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उनकी प्रस्तुति में अनुशासन, विषयवस्तु की समझ और तार्किक संवाद स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाई, जबकि विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने लोकसभा महासचिव की भूमिका का निर्वहन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने यूथ पार्लियामेंट में रोवर-रेंजरों की उत्कृष्ट भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभागियों में भावी जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार नेतृत्व की स्पष्ट झलक दिखाई दी।
युवा संसद की शुरुआत शपथ ग्रहण के साथ हुई, जिसके बाद दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यवाही प्रारंभ की गई। सत्र के दौरान बुलेट ट्रेन, एसआईआर और वन नेशन वन इलेक्शन जैसे समसामयिक एवं राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई।
लोकसभा सदस्य की भूमिका निभा रहे अभिजीत आनंद ने छत्तीसगढ़ के लिए बुलेट ट्रेन की मांग उठाई, जिस पर रेल मंत्री की भूमिका निभा रहे प्रतिभागी ने सरकार की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। वहीं, लोकसभा सदस्य की भूमिका में कस्तूरी ने एसआईआर को लेकर चिंता जताई, जिस पर गृह मंत्री की भूमिका निभा रहे प्रतिभागी ने लोकतांत्रिक मजबूती के लिए इसे आवश्यक बताया।
वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच गहन संवाद हुआ। शेरो-शायरी के माध्यम से भी युवाओं ने अपनी बात रखी और अंततः विधेयक को सदन से पारित किया गया। पूरे सत्र के दौरान संसदीय मर्यादा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया।
डॉ. सिंह ने प्रतिभागी रोवर-रेंजरों से संवाद करते हुए कहा कि आज की नयी पीढ़ी देश की बागडोर संभालने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सशक्त विपक्ष की भूमिका अत्यंत आवश्यक होती है, जिसे इस सत्र में बखूबी प्रदर्शित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित