मनेंद्रगढ़ , नवम्बर 22 -- चुनाव आयोग की ओर से शुरू किये गये विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ में बुथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना पत्रक एकत्र कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार वार्डों में नियुक्त सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिहीन बनाने में जुटे हुए हैं।
वार्ड क्रमांक 11 में बीएलओ शारदा ताम्रकार ने घर-घर जाकर चंदा यादव और अनीता यादव से गणना पत्रक प्राप्त किए। वहीं वार्ड क्रमांक 19 में बीएलओ शांति ने राजकुमारी साहू और सुरेश साहू से गणना पत्रक एकत्र किए। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 20 के बूथ क्रमांक 02 में बीएलओ दीपू रजक ने सपन सरकार, बेनीभूषण सरकार और बिना बघेल (पति विनोद बघेल) के गणना पत्रक भी एकत्र किए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित