खैरागढ़ , नवंबर, 10 -- ) छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला में छुईखदान थाना क्षेत्र के झुरानदी में कुएं में मासूम भाई-बहन का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों बच्चे के मुंह बंधे होने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतकों की पहचान तीन वर्षीय करण वर्मा और उसकी डेढ़ वर्षीय बहन के तौर पर हुयी है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे रविवार को अचानक लापता हो गए थे। परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें तलाशने की काफी कोशिश, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम होते-होते गांव के एक कुएं में दोनों मासूमों बच्चों के शव तैरते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित