कोरबा, नवंबर 10 -- ) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा थाना क्षेत्र के आमपाली में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी।

मृतक की पहचान मनोज प्रजापति (24 ) के तौर पर हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज रविवार को सुबह गांव से लगे तालाब में नहाने गया था, लेकिन देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को आशंका हुई। इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर जिला आपदा राहत बल (डीडीआरएफ) और नगर सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद सोमवार की सुबह युवक का शव बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि मनोज ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। दो वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी और नौ महीने का एक पुत्र है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित