धमतरी , नवम्बर 14 -- छत्तीसगढ़ में धमतरी के सिहावा-बोराई मार्ग पर एक बार फिर से तेंदुआ नजर आने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
बताया जा रहा है कि आठदाहरा नदी के पास, जो उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र के अंतर्गत आता है, सड़क किनारे गुरुवार देर रात तेंदुआ टहलता हुआ दिखाई दिया।
राहगीरों ने तेंदुए की गतिविधि को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों और वन विभाग को दी। अचानक तेंदुए के दिखने से आसपास के गांवों में डर का माहौल व्यापत हो गया है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है और मौके पर निगरानी बढ़ा दी गई है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों और राहगीरों को सतर्क रहने, रात के समय अनावश्यक आवाजाही से बचने तथा किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित