जशपुर , नवम्बर 17 -- छत्तीसगढ के जशपुर में लोरो घाट के पास शनिवार शाम हुए गंभीर सड़क हादसे में हाइवे पैट्रोलिंग वाहन चला रहे आरक्षक विकास टोप्पो के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पैट्रोलिंग वाहन को भी जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कल्याण केरकेट्टा ने थाना दुलदुला में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता हिलारियूस एक्का लोरो बाजार से खरीदारी कर स्कूटी से लौट रहे थे, तभी कमरेगा पुलिया के पास वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायल का दाहिना पैर घुटने के पास से कटकर अलग हो गया। उन्हें पहले जशपुर अस्पताल और बाद में गंभीर अवस्था में अंबिकापुर रेफर किया गया।

जांच में सामने आया कि घटना के समय सरकारी हाइवे पैट्रोलिंग वाहन आरक्षक विकास टोप्पो चला रहा था। पुलिस ने नशे की आशंका पर मेडिकल परीक्षण भी कराया है। थाना दुलदुला में उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 128(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित