जगदलपुर , नवंबर 06 -- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुये 56 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन को पुलिस की गाड़ी की तरह तैयार किया था, जिस पर पुलिस की प्लेट और सायरन लगा हुआ था।
गौरतलब है कि आरोपियों की यह चाल तब नाकाम हो गई जब बुधवार शाम को नगरनार थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की थी। घटना की जानकारी गुरुवार को मीडिया को दी गई है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना नगरनार की पुलिस टीम को कल एक विश्वसनीय सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में दो व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर जगदलपुर के धनपुंजी रास्ते से आ रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने ग्राम धनपुंजी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग -63 के पास नाकाबंदी कर दी।
कुछ ही समय बाद, संदिग्ध स्कार्पियो वाहन नजर आया। हालांकि, चालक ने दूर से ही पुलिस की नाकाबंदी देख ली और वाहन को रोककर, अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन में रखा सामान छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपियों का पता नहीं लगा।
पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसकी पिछली सीट के नीचे सेलोटेप से लिपटे 11 पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 56.605 किलोग्राम गांजा था। जब्त किए गए गांजा की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5,66,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई में न केवल गांजा, बल्कि तस्करी में इस्तेमाल हो रहा वाहन भी जब्त कर लिया है। स्कार्पियो वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 5,00,000 रुपये है। इस तरह, इस कार्रवाई में कुल 10,66,000 रुपये (लगभग 10.66 लाख रुपये) मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित