रायपुर , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ में लगातार सामने आ रही धर्मांतरण की घटनाओं के बीच राज्य सरकार अब कड़ा कानून लाने की तैयारी कर रही है। उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने संकेत दिए कि आगामी दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार धर्मांतरण रोकने से संबंधित व्यापक विधेयक पेश कर सकती है।

मीडिया से हुई चर्चा में श्री शर्मा ने नक्सली कमांडर हिडमा के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर आए राजनीतिक बयानों पर भी कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति करने के लिए ऐसे वक्तव्यों का सहारा लेते हैं, जबकि ताड़मेटला के शहीद जवानों, बस्तर में आठ माह के बच्चे की हत्या और झीरम घाटी की दुखद घटना पर वही लोग मौन रहते हैं। उन्होंने ऐसे नेताओं को नक्सल प्रभावित परिवारों से माफी मांगने की नसीहत दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस महीने होने वाले दूसरे दौरे पर गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि यह राज्य के लिए गौरव का विषय है। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेश के विकास के लिए स्पष्ट दिशा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की यात्राओं के बाद अब प्रधानमंत्री का दौरा राज्य शासन के लिए उत्साहवर्धक है और इससे प्रशासनिक स्तर पर भी मजबूती मिलती है।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक कॉन्फ्रेंस पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाला यह सम्मेलन पुलिसिंग में हो रहे नवाचारों को साझा करने का मंच है। इसके जरिए जवानों और अधिकारियों को नई रणनीतियों और तकनीकों से अवगत कराया जाता है, जिससे कानून-व्यवस्था और मजबूत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित