धमतरी, अक्टूबर 02 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दंतैल हाथी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर रात रुद्री क्षेत्र में हाथी ने एक ग्रामीण के मकान की दीवार तोड़ दी। गनीमत रही है इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

इससे पहले भी यही हाथी एक और मकान को क्षति पहुँचा चुका है।

वन विभाग ने हाथी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी है और आसपास के 22 गाँवों में अलर्ट जारी किया है। इनमें से सात गाँवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में अकेले घरों से बाहर न निकलने की अपील की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित