जशपुर , अक्टूबर 09 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस एवं प्रशासन के तत्वावधान तथा जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से संचालित सड़क सुरक्षा मित्रों के व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पत्थलगांव में त्वरित चिकित्सा देने के लिए 300 सड़क सुरक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के बाद के गोल्डन आवर के दौरान घायलों को तत्काल और सही प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने में स्थानीय स्वयं सेवकों को सक्षम बनाना था।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 सितंबर से शुरू होकर तीन चरणों में आयोजित किया गया था जिसमें जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव अनुभागों के कुल 300 से अधिक सड़क सुरक्षा मित्रों को प्रशिक्षित किया गया है। जिला रेड क्रॉस सोसायटी के विशेषज्ञ डॉक्टरों और मास्टर ट्रेनर्स की एक टीम ने प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटनाओं के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) जैसी जीवनरक्षक प्रक्रियाओं, और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता संबंधी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित