रायपुर , दिसंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मतदाता सूची पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्री शर्मा ने शनिवार को कहा कि यदि जांच में ऐसे लोग चिह्नित होते हैं, तो कानून के तहत उनके खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और उन्हें देश से बाहर भेजा जाएगा। इस मामले में जितनी भी जांच की जरूरत होगी, उसे पूरी गंभीरता से अंजाम दिया जाएगा।
अलसुबह की गई पुलिस कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि किसी भी समुदाय को पुलिस जांच में सहयोग करना चाहिए। कानून सभी के लिए समान है और जांच प्रक्रिया में सहयोग अपेक्षित है।
मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ की घटना का जिक्र करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी दिए जाने के बाद जो भी नई घटनाएं सामने आई हैं, उन पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित