जशपुर , अक्टूबर 14 -- छत्तीसगढ के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। जहाँ घर के अंदर खड़े छोटा हाथी वाहन जलकर खाक हो गया है।

घटना के बाद वाहन मालिक ने इस घटना को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। वाहन के मालिक खिरोद साहू कहा कि यह वाहन हमारी आजीविका का साधन था। सोमवार देर रात अचानक वाहन में आग लगने से हमारा सब कुछ खत्म हो गया। हमें संदेह है कि यह आग दुर्घटना नहीं बल्कि, किसी की साजिश हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित