खैरागढ़ , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ जिला पुलिस ने स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली कैप्सूल की अवैध तस्करी का पर्दाफाश किया है। जिसकी जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी ।
पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ जब्त किया है। आरोपियों के कब्जे से 398 स्ट्रीप में कुल 3184 नग नशीली कैप्सूल, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस के मुताबिक कुल 1,66,669 रुपये की संपत्ति जब्त हुई हैजिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंडई क्षेत्र में कुछ लोग अवैध नशीली कैप्सूल की बिक्री कर युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और शुक्रवार को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर ग्राम ठंढार मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर छापेमारी की कार्रवाई की।
इस दौरान आरोपियों मोहित सतनामी, राहुल गायकवाड़ उर्फ चोन्टी, शहबाज खान उर्फ पप्पू, शैलेश टंडन, उत्तम रात्रे एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से स्पास एवं ट्रांससेन प्लस (ट्रामाडोल) की 398 स्ट्रीप, कुल 3184 कैप्सूल, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत 1,66,669 रुपये आंकी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित