बेमेतरा, 21अक्टूबर (वार्ता ) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित नवागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ फड़ पर बड़ी छापेमारी करते हुए मंगलवार सुबह 236 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली की रात को टेंट लगाकर चल रहे बावनपरी जुए की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से 200 से अधिक मोटरसाइकिलें और लगभग दो लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि इस जुआ फड़ में अन्य जिलों के जुआरी भी शामिल थे, जो लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में सक्रिय थे।

इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व एसडीपीओ कौशल्या साहू ने किया। उनके निर्देशन में नवागढ़ थाना प्रभारी एवं पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापा मारा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जुआ फड़ जैसे अवैध कृत्यों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसडीपीओ कौशल्या साहू ने कहा कि जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर अब किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह छापेमारी बेमेतरा पुलिस की हाल के दिनों में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में जुआरियों को पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित